आज के चाल चक्र के इस विशेष प्रकरण में ज्योतिष गुरु शैलेंद्र पांडेय बताएंगे अंक और ग्रह का क्या रहस्य है. अंक ज्योतिष में हर अंक का एक स्वामी ग्रह होता है. उसी ग्रह का प्रभाव हमारे अंक पर पड़ता है. यह अंक हमारी जन्मतिथि या हमारे नाम का होता है. इसके अलावा हमारे वाहन, घर और फ़ोन का नंबर भी प्रभाव डालता है. सही अंक न होने से या गलत ग्रह का अंक होने से जीवन में समस्याएं हो जाती हैं. साथ में जानिए अपने दिन को कैसे बनाएं लाभकारी, कुछ आसान टिप्स से और देखिए राशि के अनुसार कैसा रहेगा आज आपका दिन.