आज चाल चक्र में हम बात करेंगे कार्तिक मास में भगवान विष्णु की उपासना से कैसे आपके काम बनेंगे. ये भी बताएंगे कि कौन हैं भगवान् विष्णु और क्या है इनकी महिमा? कार्तिक के महीने में भगवान् विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं, इसलिए इस महीने में उनकी पूजा उपासना विशेष कल्याणकारी होती है. नियमित रूप से श्री हरि या उनके स्वरुप को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें जल से स्नान कराकर चन्दन लगाएं, फिर भगवान् विष्णु के मन्त्रों का जाप करें. इसके अलावा पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे आपकी राशियों का हाल और देंगे खास टिप्स. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra we will talk about how to worship and get the grace of Lord Vishnu in the month of Kartik. We will also talk about the mercy of Lord Vishnu and how your problems will be solved in Kartik month. Pandit Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope and give you some lucky tips. Watch Chaal Chakra.