वसंत का महीना शुरू हो चुका है और पूरा विश्व आज प्रेम का दिन यानि वैलेंटाइन डे मना रहा है. ज्योतिर्विद शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं कि आज राशियों के अनुसार कैसा होगा आपके प्रेम का हाल. कन्या राशि वालों के लिए प्रेम सम्बन्ध को जांचने परखने का समय है, विवाह संबंधी निर्णय सोच समझकर लें, स्वभाव को बेहतर रखने का प्रयास करें. वृष राशि के लिए क्रोध और तनाव प्रेम संबंधों में आ रहा है, हर चीज में विवाद की आदत से बचें.
Spring has started and the whole world is celebrating the day of love i.e. Valentine's Day. Astrologer Shailendra Pandey is telling what will be the condition of your love life according to your zodiac signs.