आज चाल चक्र में हम बात करेंगे ग्रहों और धोखे के संबंध के बारे में. धोखा कुंडली के छठवें सातवें और आठवें भाव से सम्बन्ध रखता है. धोखे के पीछे मुख्य रूप से राहु की भूमिका होती है. इसके अलावा ख़राब चन्द्रमा और ख़राब बुध भी धोखा देता है. जिनकी कुंडलियों में चन्द्रमा, बुध या बृहस्पति कमजोर हों उन्हें धोखा मिल जाता है. मजबूत बृहस्पति या मजबूत शुक्र व्यक्ति की धोखे से रक्षा करते हैं. अगर कुंडली में बुध कमजोर हो तो ऐसा धोखा मिल जाता है. कभी-कभी मंगल के गड़बड़ होने पर भी ऐसा होता है. साथ ही चाल चक्र में पंडित शैलेंद्र पांडेय आपको बताएंगे आपकी राशि की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the connection of cheating and planets. You will also get some easy tips that will improve your luck and astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.