हर खाद्य पदार्थ अपने रंग और गुणों के कारण अलग अलग ग्रहों से सम्बन्ध रखता है. जिस तरह का खाद्य पदार्थ हम खाते हैं उससे सम्बंधित ग्रह को काफी शक्ति मिलती है, इसीलिए जिस ग्रह को मजबूत करना है उससे सम्बंधित भोजन ग्रहण करना चाहिए. चाल चक्र के इस एपिसोड में ज्योतिर्विद शैलेन्द्र पांडेय बात रहे हैं ग्रहों से जुड़े भोजन और उनका महत्त्व.
Every food item belongs to different planets due to its color and properties. The kind of food we eat gives a lot of power to the planet related to it, that is why we should be careful with what we eat. Astrologer Shailendra Pandey is talking about food, related to planets and their importance.