आज चाल चक्र में बात करेंगे छठ पूजा के बारे में. हम आपको बताएंगे छठ पूजा का पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में. इस पूजा की शुरुआत मुख्य रूप से झारखंड और बिहार से हुई थी. हम आपको ये भी समझाएंगे कि छठ के पहले और अंतिम अर्घ्य का क्या महत्व है. सूर्य को अंतिम अर्घ्य सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अरुण वेला में देते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.