चाल चक्र के इस एपिसोड में ज्योतिष सैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि फरवरी में ग्रहों की स्थिति कैसी रहने वाली है. फरवरी महीने की शुरुआत तुला लग्न में हो रही है और इस दिन चन्द्रमा सिंह राशि में है. सूर्य, शुक्र, शनि और बृहस्पति की नकारात्मक युति है. बुध इस समय वक्री स्थिति में हैं. मंगल और केतु का सम्बन्ध भी बना हुआ है. देखें वीडियो.