ज्योतिष में तो ग्रह सबसे बड़े माने जाते हैं. पहला ग्रह है शनि और दूसरा बृहस्पति. जब इनके अंदर छोटा सा परिवर्तन भी होता है तो दुनिया में बड़े-बड़े परिवर्तन होने लगते हैं. इस समय में बृहस्पति का राशि परिवर्तन हो गया है. यह अगले 5 महीने तक लोगों के जीवन पर जबरदस्त प्रभाव डालेगा. बृहस्पति 20 नवंबर को मकर राशि में प्रवेश कर चुका है. ये ग्रह अभी तक वक्री अवस्था में धनु राशि में था. मकर राशि में बृहस्पति काफी कमजोर माने जाते हैं. दूसरा, इस राशि में बृहस्पति के साथ शनि भी हैं. देश दुनिया पर इस गोचर का गहरा प्रभाव पड़ सकता है. बृहस्पति का ये गोचर शनि के कारण ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. शनि और बृहस्पति का ऐसा संयोग इसके पहले 59 साल पहले बना था. देखिए चालचक्र, पंडित शैलेंद्र पांडेय के साथ.