जीवन की उन्नति में तमाम चीजें बाधा उत्पन्न करती हैं. कुछ दोष जाने पहचाने होते हैं और कुछ अज्ञात. इन्हीं अज्ञात दोषों में से एक दोष है, पितृ दोष. आम तौर से यह योग राहु से बनता है. राहु की विशेष स्थितियां ही इस योग का कारण होती हैं. चाल चक्र के इस एपिसोड में जानें क्या है पितृ दोष और क्या है इसका प्रभाव? और कुंडली में क्यों होता है पितृदोष?