चाल चक्र के इस खास एपिसोड में सैलेंद्र पांडेय बात करेंगे शनि के तीन खतरनाक योग में. अगर ये योग कुंडली में हों तो जीवन में बढ़ती है परेशानियां. नंदी योग, विष योग के विषय पर चर्चा होगी. विष योग के होने पर व्यक्ति को नशे की, शराब की और नशीली दवाओं की आदत हो जाती है. व्यक्ति कभी-कभी अपराधिक संगति में पड़ जाता है और अपराध करता है. विष योग अगर कुंडली में यह योग हो तो व्यक्ति को अपार संघर्ष करने के बावजूद बहुत कम सफलता मिलती है. देखें वीडियो.