चाल चक्र में आज बात होगी, शनि का रुद्राक्ष का कनेक्शन क्या है. शनि हमारे जीवन में हर प्रकार के कर्म और उसके फल से सम्बन्ध रखता है. शनि दंड का अधिपति है अतः हमारे दुष्कर्मों की सजा भी देता है. रुद्राक्ष का अर्थ है - रूद्र का अक्ष , माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से हुई है. देखें वीडियो.