चाल चक्र के इस एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सूर्य का शिक्षा से क्या सम्बन्ध है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य शिक्षा और ज्ञान का स्वाभाविक स्वामी है. कुंडली में यह शिक्षा की स्थिति को स्पष्ट करता है. सूर्य यह भी बताता है कि आप शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं. सूर्य व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने योग्य भी बनाता है. सूर्य के कमजोर होने से शिक्षा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will discuss the relation of Lord Sun with education. According to the astrologer, Sun clarifies the position of education in the horoscope. Along with this, know your daily zodiac forecast. Watch the video to know more.