चाल चक्र में आज बात करेंगे ग्रहों की स्थिति के बारे में. प्रशासन के दो मुख्य ग्रह हैं. सूर्य और मंगल. सूर्य की मजबूती से राज्य का उच्च पद मिलता है और मंगल की मजबूती से सेना या फ़ोर्स का उच्च पद मिलता है. इसके अलावा चन्द्रमा भी उच्च पद दिलाने में सहायता करता है. कुंडली में अग्नि तत्व या पृथ्वी तत्व के मजबूत होने से भी व्यक्ति प्रशासन में जाता है. देखें वीडियो.