शनि मानव जीवन में कर्म और उसके फल से सम्बन्ध रखता है. बिना शनि की कृपा के में कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता. शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. अगर शनि देव प्रसन्न हों तो बिगड़े काम बन जाते हैं,अत्यधिक सफलता मिलती है. जानें शनि देव का हमारे जीवन पर प्रभाव, चाल चक्र में.
Shani deals with karma and its results in human life. Without the grace of Shani, a person cannot get a livelihood. Without the grace of Shani, neither marriage takes place nor one can bear a child. Shani also gives spiritual and material achievement to the person. If Shani Dev is pleased, then the person gets a lot of success. Know the effect of Shani Dev on our life, in Chal Chakra.