मंगल को ज्योतिष में वाद विवाद, तर्क और उग्रता का ग्रह माना जाता है. मंगल हर तरह के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है. मंगल के ख़राब होने से अपराध भी होते हैं और जेल यात्रा की नौबत भी आ जाती है. मंगल के साथ शनि ख़राब हो तो जिंदगी जेल में कट जाती है. मंगल के साथ राहु का सम्बन्ध होने से झूठी मुकदमेबाजी होती है परन्तु अगर बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत हो तो व्यक्ति की रक्षा होती है. देखें चाल चाक्र.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for October 6. Also, know which planet is responsible for litigation? Watch Chaal Chakra for more details.