पड़ोसी देश बांग्लादेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का एलान करके देशवासियों को साफ-साफ संदेश दे दिया है. मंत्रालय ने चेतावनी दे दी है कि ये बहुत नाजुक वक्त है. कोरोना से लड़ाई में ये वक्त काफी अहम है. अगर अभी नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में कोरोना से हाहाकार मच सकता है. भारत में भी लोग कोरोना से बेखौफ घूम रहे हैं. कोरोना काल में सड़कों और हिल स्टेशन पर ऐसी भीड़ देखने को मिल रही है जो ये सवाल खड़े कर रही है कि क्या आनेवाले दिनों में कोरोना फिर कहर बरपाएगा. क्या प्रधानमंत्री मोदी की अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है. देखें ये वीडियो.
The third wave of the coronavirus has arrived in the neighbouring country Bangladesh. By announcing this, the Health Ministry has given a clear message to the people. The ministry warned that this is a very critical time. This time is very important in the fight against Coronavirus. If we still neglect the covid guidelines, then there may be an outcry from covid-19 in the coming days. Watch the video