राजधानी दिल्ली में आज से रियायतों का नया दौर शुरू हो गया है. आज सोमवार यानि 26 जुलाई से अनलॉक 8 का आगाज हो चुका है. अनलॉक-8 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. दिल्ली में आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ डीटीसी और क्लस्टर बसे भी शुरू हो गई हैं. साथ में मेट्रो भी आज फुल कैपेसिटी के साथ दौड़ेगी. स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे. शादी समारोह में अब 100 लोगो शामिल हो सकेंगे, पहले ये 50 था. आज दिल्ली के ज्यादातर मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. लेकिन, बसों और मेट्रो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. जिससे कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ सकता है. देखें वीडियो.