एंटिलिया की साजिश की किंगपिन कौन है? अंबानी के घर के बाहर मिली जिलेटिन वाली स्कॉर्पियो का सच क्या है? क्या साजिश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का अहम रोल है? ढेर सारे सवालों के साथ सुलग रहा है एंटिलिया के बाहर विस्फोटक से पैक कार का सनसनीखेज केस. NIA अब साजिश की पर्तों को उधेड़ने में जुटी है. उसी कड़ी में एनआईए के हाथ मुंबई की रक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अफसर सचिन वाजे तक तक पहुंचे, जिन्हें शनिवार को करीब 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने भी वाजे को सस्पेंड कर दिया. सूत्रों एनआईए ने सचिन वाजे के सामने ऐसे पुख्ता सबूत रखे, जिनके बाद सचिन वाजे ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. देखें देश का गौरव, सावंत के साथ.