पंजाब में बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब सरकार ने कंपनी से कोरोना वैक्सीन खरीदी और फिर उसे ढाई गुना ज्यादा दाम पर निजी अस्पतालों को बेच दिया. निजी अस्पतालों ने उन महंगी खरीदी वैक्सीन को और ज्यादा महंगे दाम पर लोगों को लगाना शुरू कर दिया. 400 रुपये वाली वैक्सीन 15 से 17 सौ रुपये में लगाई जा रही थी लेकिन मुनाफे का ये खेल खुल गया. हालांकि मुनाफे की बात सामने आने के बाद कांग्रेस ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का फैसला वापस ले लिया है. देखें देश का गौरव.
The Punjab government bought the corona vaccine from the company and then sold it to private hospitals for two and a half times more. Private hospitals started giving those vaccines to people at more expensive prices. After the truth revealed the Congress withdrew the decision to sell the vaccine to private hospitals.