कोरोना उफान पर है तो राजनीति भी चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में आ रहे नए मामलों को सिंगापुर स्ट्रेन बताया तो इसपर सिंगापुर ने कड़ा ऐतराज जताया है. उसके बाद से केंद्र और दिल्ली सरकार में सियासी वार पलटवार हो रहा है. बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी पर कूटनीतिक रिश्तों को खराब करने का आरोप लगा रही है तो दिल्ली सरकार कह रही है हमें सिंगापुर की इमेज से ज्यादा बच्चों की चिंता है. इन सबके बीच टूलकिट पर बीजेपी और कांग्रेस पर घमासान छिड़ हुआ है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. क्या ऐसे ही देश से कोरोना को भगाएंगे
Politics heats up after Delhi CM Arvind Kejriwal described the new cases coming in Singapore as Singapore Strain. After this Singapore has strongly objected to this. Since then, the Center and the Delhi government hitting back at each other. While the BJP is accusing the Aam Aadmi Party of spoiling diplomatic relations, the Delhi government is saying that we are more concerned about children than the image of Singapore. Watch video.