कोरोना की दूसरी लहर हाहाकार मचा रही है लगातार दूसरे दिन कोरोना केस 2 लाख के पार हैं. बीते 24 घंटे में 1 हजार 38 लोगों की जान ले ली इस कोरोना ने. लेकिन अब सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि बड़ों के साथ साथ बच्चे भी कोरोना की मारक लहर से नहीं बच रहे. नवजात बच्चे से लेकर बड़े बच्चों तक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की है. ऐसे में हर मां बाप के दिल में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर बच्चों को कोरोना के कहर से कैसे बचाया जाए. देखें वीडियो.
Over 2 lakh Corona cases reported for the second consecutive day. Also, more than one thousand people lost their lives. But now the biggest concern is that the elders, as well as the children, are also infecting with this deadly virus. The maximum number of children infected is below 16 years of age. Here are some important precautions parents can adopt to save their children from the corona.