अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है. कैलिफोर्निया के लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी के रिपोर्ट में साफ संकेत दिये गए हैं कि वायरस को वुहान की लैब में तैयार किया गया. इसी लैब की आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया एजेंसियों को 90 दिन में कोरोना का सच पता लगाने के आदेश दिये हैं. कोरोना को लेकर चीन के बोले हुए झूठ का भेद खुलने वाला है. देखें वीडियो.
Big news coming from America. This report has been made by Lawrence Livermore National Laboratory of California. In which it has been clearly indicated that the virus was prepared in the lab of Wuhan. Based on the internal report of this lab, US President Joe Biden has ordered intelligence agencies to find out the truth of Corona in 90 days. Watch video.