ताऊते तूफान आफत और मुसीबत का पर्याय बन गया है. अब से लेकर रात 11 बजे के बीच कभी भी ये तूफान गुजरात के तट से टकरा सकता है. वो भी 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से. वहां पर हाई अलर्ट है तो महाराष्ट्र से लेकर सभी प्रभावित 7 राज्यों में ताऊते को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. ताऊते कर्नाटक और गोवा में तबाही मचा चुका है. महाराष्ट्र में भी आज कई जगह पर तूफान का तांडव देखा जा चुका है. मकानों की छतें उड़ गईं, पेड़ के पेड़ उखड़ गए, मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए. ऐसे में हर तरफ हाई अल्टर है. देखिए देश का गौरव.
Cyclone Tauktae intensified into an "extremely severe" cyclonic storm. After heavy rains lashed Maharashtra, Cyclone Tauktae is expected to cross the Gujarat coast between 8 and 11 pm on Monday. On Sunday, gale-force winds, heavy rainfall and high tidal waves had swept the coastal belt of Kerala, Karnataka and Goa, damaging hundreds of houses, uprooting electricity poles and trees, and forcing evacuation in low-lying areas. Watch this report.