बुधवार को आईएनएस विक्रांत का पहला सी ट्रायल किया गया यानी ये एयरक्राफ्ट कैरियर कोच्चि शिपयार्ड से निकलकर सीधा समंदर की लहरों से बात कर रहा था. करीब 40 हजार टन का ये विशालकाय युद्धपोत जब समंदर में उतरा तो लहरों को भी इसकी ताकत का एहसास हो गया. पानी के अंदर एक लाख 10 हजार हॉर्सपावर का इंजन इस एयरक्राफ्ट कैरियर को ताकत दे रहा था. करीब 23 हजार करोड़ की लागत से बने आईएएस विक्रांत का हर हिस्सा भारत में ही बनाया गया है. आधुनिक तकनीक से लैस ये एयरक्राफ्ट कैरियर अगले साल नौसेना में शामिल किया जा सकता है. देखें वीडियो.
The sea trials of India's first indigenous aircraft carrier (IAC) Vikrant, the largest and most complex warship built in the country trial took place on Wednesday. The Indian Navy described it as a "proud and historic" day for the nation. Watch video.