एक साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. सैकड़ों साल के इंतजार के बाद ये ऐतिहासिक पल आया था. अब भूमिपूजन की पहली सालगिरह योगी आदित्यनाथ ने राम लला के दर्शन के साथ मनाई. सालगिरह पर योगी के दौरे के लिए अयोध्या में खास तैयारियां की गई थीं. योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को सिर्फ राम मंदिर की सौगात ही नहीं बल्कि पूरी नगरी का ही कायाकल्प करने का भरोसा दिलाया है. देखें कहां तक पहुंचा राम मंदिर का काम.
A year ago, on this day, PM Narendra Modi had laid the foundation stone of the Ram temple. This historic moment had come after hundreds of years of waiting. Now the first anniversary of Bhoomi Pujan was celebrated. Special preparations were made in Ayodhya for CM Yogi's visit. Know how far the work of the Ram temple reached.