सरहद पर चीन की गुस्ताखियों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार चीन को हर मोर्चे पर बड़ी चोट देने की तैयारी कर रही है. इस मोदी मिशन में अब अगला टारगेट है भारतीय खिलोना बाजार और यहां से चीन को बाहर करना. अभी चीन से लगभग 2000 करोड़ रुपये के खिलौने हिंदुस्तान में आयात किए जाते हैं. अब नरेंद्र मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जरूरत के सारे खिलौने स्वदेश में ही बनाने का ऐलान किया है. आर्थिक मोर्चे पर यह चीन को बड़ा झटका देगा. देखें देश का गौरव में खास रिपोर्ट.