चीन भारत को दबाना और डराना चाहता था. इसी मंशा से उसने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की. इसी मंशा से वह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव लगातार बढ़ा रहा है. लेकिन अब उसका दांव उल्टा पड़ गया है. अब चीन को भारत की बढ़ती ताकत से डर लगने लगा है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं. चीन विरोधी गठबंधन तैयार करने की दिशा में इनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. भारत और अमेरिका बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट पर साइन करने जा रहे हैं. देखें वीडियो.