जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हुए. 20 जिलों की विकास परिषद के लिए वोट डाले गए. आज उसी डीडीसी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. 280 सीटों के चुनाव में रुझानों में अब तक गुपकार गठबंधन का दबदबा की कायम है. डीडीसी चुनावों के जरिए बीजेपी ने भी घाटी में कमल खिलाकर इतिहास रच दिया है. घाटी में बीजेपी को अब तक तीन सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है. यानि घाटी में भी लोग बीजेपी को पसंद करने लगे हैं. वहीं जम्मू में बीजेपी का जादू कायम है. ये चुनाव साफ संदेश है कि जम्मू कश्मीर के लोगों का भरोसा आज भी लोकतंत्र में कायम है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.