28 नवंबर से जम्मू कश्मीर में पहली बार डीडीसी चुनाव शुरू होने वाले हैं. हर राजनीतिक पार्टी डीडीसी चुनाव को बेहद अहमियत दे रही है और पूरा जोर लगा रही हैं. लेकिन चुनावों से पहले ही बीजेपी और गुपकार गुट के दलों में आरोप प्रत्यारोप का जबरदस्त पलटवार शुरू हो गया है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती सईद ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी गुपकार से जुड़े प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार ही नहीं करने दे रही है. जानबूझकर उनके नेताओं को रोशनी स्कैम से लेकर दूसरे आरोपों में फंसाया जा रहा है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर डीडीसी चुनाव को लेकर इतना हो हल्ला क्यों है? डीडीसी चुनाव को हर पार्टी जीतने के लिए क्यों सारी ताकत झोंक रही है? बात करेंगे हमारे खास कार्यक्रम देश का गौरव में.