साल 1999 की सर्दियों में पाकिस्तान की सेना ने मौका देखकर जम्मू-कश्मीर की करगिल समेत और कुछ चोटियों पर कब्जा कर लिया था. अप्रैल के आखिर और मई की शुरुआत में जब इन चोटियों की बर्फ पिघली तो भारत सरकार को पाकिस्तान की घुसपैठ की जानकारी हुई. पाकिस्तान को यहां से खदेड़ने के लिए 5 मई से 26 जुलाई तक कश्मीर की चोटियों पर दुश्मन के साथ हमारी सेनाओं का युद्ध हुआ. कारिगल जीत के 22 साल पूरे होने पर आर्मी ने इस बाइक रैली के जरिये शहीदों को याद किया.खास बात ये थी कि इस रैली की अगुवाई नॉर्दर्न कमांड के आर्मी कमांडर और कोर कमांडर खुद कर रहे थे। आर्मी कमांडर वाई के जोशी खुद कारगिल युद्ध के हीरो रहे है। जांबाज वार हीरो के साथ इस सफर में आर्मी के जवानों का जोश भी हाई था. देखें तेज 'देश का गौरव'.
The Northern Command of the Indian Army on Thursday organised a two-day motorcycle rally to commemorate Kargil Vijay Diwas in Jammu and Kashmir, marking 22 years of victory of the Kargil War. Lt Gen Y K Joshi, General officer commanding in C Northern Command, is leading the 25 bikers from Udhampur under 'Dhruv Kargil Ride' which will end at Kargil War Memorial in Drass. Watch the video to know more.