कल लद्दाख में दोनों सेनाओं के पीछे हटने को लेकर रक्षा मत्री राजनाथ सिंह ने डिस इंगेजमेंट समझौते के बारे में देश को बताया था. बताया कि कैसे चीन की सेना पीछे हट रही है. और इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया था. लेकिन आज उसी उपलब्धि पर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगा दिये. कहा मोदी सरकार ने चीन के आगे घुटने टेक दिये हैं. और एलएसी पर अप्रैल 2020 वाली यथास्थित बरकरार नहीं है. चीन वाले बाण से पीएम पर निशाना साधते राहुल गांधी पीएम को लेकर अपनी भाषा से आउट ऑफ कंट्रोल हो गए. उन्होंने पीएम पर गंभीर टिप्पणी की. जिसके बाद बीजेपी भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. लेकिन सवाल ये है कि एलएसी पर असल हालात कैसे हैं. कल जो समझौता सामने आया उसके असल मायने क्या है. देखिए राहुल के आरोपों से भरी ये खास रिपोर्ट, कितना सच कांग्रेस नेता का दावा?