आतंक को पालने वाले पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पालने की बात कबूल कर ली है. पाकिस्तान ने सारी दुनिया के सामने माना है कि 12 साल पहले मुंबई में 26-11 हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था. पाकिस्तान के आतंकियों ने ही हिंदुस्तान को खून-खून किया था. बाकायदा 11 आतंकियों को मोस्टवॉन्टेड की लिस्ट में डाला गया है. लेकिन क्यों? आखिर 12 साल बाद ऐसा क्या हो गया, जो पाकिस्तान का चाल चरित्र बदल गया. आखिर इसके पीछे पाकिस्तान की असली वजह क्या है. बात करेंगे देश के गौरव में.