मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी से उठा तूफान उद्धव सरकार को बार बार हिला रहा है. पूर्व पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर वाजे से सीधे कनेक्शन के आरोप लगाए हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार देशमुख को बचाने के लिए ढाल बनकर सामने आए और साफ कह दिया कि अनिल देशमुख पाक साफ हैं. उसके बाद परमबीर ने गृहमंत्री के घर की फरवरी की सीसीटीवी फुटेज की न सिर्फ जांच की मांग कर ड़ाली, बल्कि अपने ट्रांसफर को भी सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर दिया. अब सवाल है कि महाराष्ट्र में अब आगे क्या होगा? कैसे बचेगी सरकार की छवि? कौन है सच्चा और कौन है झूठा?
In a letter, Param Bir Singh has made serious allegations against the Maharashtra home minister Anil Deshmukh. NCP Chief Sharad Pawar has come in support of Deshmukh. Meanwhile, Param Bir has asked the supreme court to look into the matter. Now the question is, what next?