वैक्सीनेशन को लेकर मची खींचतान के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी सामने आए. अपने 32 मिनट का संबोधन में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सबको फ्री वैक्सीनेशन का एलान किया. PM ने कहा कि 21 जून से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क टीका लगेगा. राज्यों को पैसा अब नहीं खर्च करना पड़ेगा. इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने बच्चों को वैक्सीन को लेकर उमड़ी चिंता पर भी जवाब दिया तो कोरोना के बीच लॉकडाउन से बेहाल देश की 80 करोड़ गरीब जनता पर भी निशुल्क राशन वाला मरहम लगाने की कोशिश की. इसी पर देखिए देश का गौरव.
Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on Monday on the Covid-19 situation in the country. While tracing India's vaccine policy since the beginning of the pandemic, the PM also made key announcements concerning the procurement of jabs by states. PM Modi added that vaccine supply in India is set to increase. Watch this episode of Desh Ka Gaurav.