आज सोशल मीडिया पर दो बातें ट्रेंड कर रही हैं कि भारत सरकार बड़ी या ट्विटर और क्या आज रात बारह बजे से देश में ट्विटर और उसके जैसे कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद हो जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नियम बनाने की जो तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की थी, वो आज खत्म हो रही है. फेसबुक ने कहा है हम नियम मानेंगे लेकिन ट्विटर ने अभी तक अडियल रुख अपनाया हुआ है. ऊपर से सरकार की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं के ट्वीट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड का टैग लगा दिया. सरकार की तरफ से टैग हटाने को कहा गया, सरकार वजह पूछ रही है लेकिन ट्विटर अब तक खामोश है. सवाल ये उठता है कि इस देश में सरकार बड़ी है या ट्विटर? कौन बताएगा कि किसे कौन से नियमों का पालन करना है या नहीं? इसी पर देखें देश का गौरव.
The government's notice for tech giants to comply with its new digital norms ends at midnight. Watch Gaurav Sawant discuss if the tech giants that haven't complied yet will cease to function from May26 and what will be the way forward. Watch debate.