दुनिया के सबसे मजबूत और पुराने लोकतंत्र अमेरिका में संसद में कल जमकर उत्पात हुआ. जो कोहराम हुआ, उसे देखकर दुनिया दंग है. अमेरिका में लोकतंत्र धज्जियां उड़ी गईं. वो भी अपने ही लोगों के हाथों. हंगामा ऐसा बरपा कि इस खूनी हंगामे में 4 लोगों की मौत हो गई. संसद में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं. आंसू गैस के गोले दागने पड़े. आखिर क्यों हुआ अमेरिका में ये सब कौन है इन सबका जिम्मेदार?