देवभूमि उत्तराखंड में प्रकृति ने तपोवन में कहर बरसाया. यहां ग्लेशियर टूटने के बाद बर्बादी के निशान चारों तरफ बिखरे हुए हैं. यहां एनटीपीसी की वो टनल है, जहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षाकर्मी लगातार टनल से मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि टनल के भीतर अभी भी 30 से ज्यादा लोग फंसे हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि हमारे हिमवीर, जांबाज सिपाही लोगों को सुरक्षित बचा लेंगे. आज पूरा दिन सुरक्षाकर्मी जिंदगी बचाने का जतन करते रहे हैं और अभी भी जिंदगी को बचाने की जंग जारी है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.