बंगाल में पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. 27 मार्च को वहां 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन इन सबके बीच टीएमसी के एक नेता पाकिस्तान समर्थित मानसिकता वाला बयान देकर बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है. टीएमसी के नेता शेख आलम ने हिंदुस्तान में चार-चार पाकिस्तान बनाने की धमकी दे डाली है. शेख आलम ने कहा कि अगर हमें नजर अंदाज किया तो समूची कौम मिलकर चार चार पाकिस्तान बना सकती है. आखिर चुनाव जीतने के लिए ये कैसा बयान है. क्या चुनाव जीतने के लिए देश की शांति में जहर घोला जा सकता है. क्या चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान समर्थित बयान दिये जा सकते हैं. क्या चुनाव जीतने के नाम पर कुछ भी बोलने की आजादी है. देखिए ये रिपोर्ट.
A video that has gone viral shows TMC leader Sheikh Alam saying if 30 percente Muslims in India come together they can form four Pakistans. Watch heated debate.