पश्चिम बंगाल में चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापस चले आए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. इस संबंध में ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ मुकुल रॉय भी मौजूद रहे. ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है. उसकी वापसी हुई है. मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है. सीएम ममता ने कहा कि जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की है. उनको पार्टी में नहीं लेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा शो 'देश का गौरव'.
After losing the elections in West Bengal, the Bharatiya Janata Party (BJP) has suffered a major setback. Big BJP leader Mukul Roy has returned to the Trinamool Congress (TMC) along with his son Shubhranshu. He has joined TMC in the presence of Chief Minister Mamata Banerjee, MP Abhishek Banerjee. In this regard, Mamta Banerjee held a press conference. Mukul Roy was also present with him. Mamta said that Mukul is the boy of the house. He has returned. I have no differences with Mukul. CM Mamta said that those who have betrayed TMC. Will not take them to the party. For more information, watch Desh Ka Gaurav Show.