ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हल्दी गुणों की खान है. धर्म हो या ज्योतिष या फिर सामान्य जीवन, हल्दी के बिना सब अधूरा है. हल्दी खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है. साथ में हर मंगल काम की शोभा भी बढ़ाती है. हल्दी का पीला रंग उसे बृहस्पति से जोड़ता है. आज आप जानेंगे हल्दी से जुड़े महाचमत्कारी प्रयोग.