पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. ये वो समय होता है जब आप अपने पितरों की विशेष कृपा पा सकते हैं. क्योंकि अगर पितृ हो गए आपसे प्रसन्न तो यकीन मानिए बनते जाएंगे आपके सारे बिगड़ते हुए काम. अगर कुंडली में पितृदोष हो तो काम बिगड़ने लगते हैं. रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. नौकरी की समस्या हो जाती है. लेकिन पितृपक्ष वो समय है, जब पितरों के लिए किया गया दान. आपके लिए महाकल्याणकारी बन सकता है. आज आप जानेंगे कौन सी है वो 7 चीजें, जिनका दान करने से आपका भाग्य बदल सकता है. किस्मत के सितारे बुलंद हो सकते हैं. पितरों की महाकृपा मिल सकती है.
In this episode of Dharm-Karm we will talk about 7 Mahadan of Pitra Paksha. Our ancestors who are no more in this world are considered as Pitra. During Pitru Paksha we pay homage to our forefathers by offering prayers and donations. Watch this episode to know 7 Mahadan of Pitru Paksha.