आज सबसे ज्यादा भरोसे और उम्मीद की जरुरत उन भारतीयों को है जो अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. तो सबसे पहले दिखाते हैं वो खबर जो अफगानिस्तान में फंसे हिंदुस्तानियों और उनके परिवार को हिम्मत देगी. ये भरोसा देगी कि वहां फंसे भारतीय नागरिकों का रेस्क्यू हर हाल में होगा. सरकार पूरा जोर लगा रही है. हौसला तब और बढ़ेगा जब रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में उन लोगों से सुनेंगे जो अफगानिस्तान से सकुशल लौटे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि जिन लोगों के अपने अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं उनके परिवारों का हर लम्हा चिंता में गुजर रहा होगा. ऐसे में उनके लिए ये जानना जरुरी है कि अब तक कितने लोगों का रेस्क्यू हो चुका है. देखिए गुडन्यूज का एपिसोड.
Prime Minister Narendra Modi, on August 17, directed officials to ensure safe evacuation of all Indian citizens from Afghanistan and to provide refuge to Sikhs and Hindus seeking to flee the country amid the Taliban takeover. The Indian Air Force has already evacuated around 180 Indian passengers. The Cabinet Committee on Security (CCS) was briefed in detail on the current and evolving security and political situation in Afghanistan. Government sources said both the Air Force and commercial planes are on the stand by to bring back more Indians from Afghanistan. Watch this episode of Good News.