अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल्ली आते-जाते रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अब ऑटो की सवारी में आपकी जेब उतनी ही ढीली होगी... जितनी होनी चाहिए... यानी कोई भी ऑटो वाला आपसे नाजायज किराया नहीं वसूल पाएगा. कई बार ऐसा होता है कि लोग ऑटो रिक्शा में सवार तो हो जाते हैं. लेकिन उन्हें रूट और किराए के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है. ऑटो रिक्शावाले कई बार इसका गलत फायदा उठाते हैं. वो सवारियों को लंबे रूट से ले जाकर ज्यादा किराया वसूलते हैं. लेकिन गूगल मैप के ऐप की मदद लेकर आप इस ठगी बच सकते हैं.
Commuters in the national capital can now view auto rickshaw routes as well as fares on Google Maps app, tech giant Google Monday said. Commuters in Delhi now will be able to see a new public transport mode in Google Maps that is auto rickshaw. By selecting this mode of transport, commuters will be able to view suggested routes for the ride as well as the estimated auto-rickshaw fares, Google said in a statement.