रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बुधवार को 15 ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया पूरी तरह से हटाने का ऐलान कर दिया है. इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की वजह से 50 फीसदी सीटें ही बुक होती थीं. एक तरह से रेल यात्रियों को दीवाली के तोहफे के तौर पर रेलवे ने फ्लेक्सी किराया घटाया है. वहीं 32 ट्रेनों में सीजन ऑफ के दौरान फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू नहीं होगी. जबकि 101 ट्रेनों में अभी भी ये योजना लागू रहेगी.
The Railways have also reduced the highest slab of flexi-fares from 1.5 to 1.4 times the base ticket fare in 101 trains. The flexi-fare scheme was launched with effect from September 9, 2016. The scheme generated high revenue.
There was a drop of passengers initially, which picked up later on. Later, to rationalise the fares an eight-member committee was formed to review the scheme and make it more passenger-friendly.