भारतीय नौसेना दिन ब दिन अपनी ताकत बढ़ा रही है. इस ताकत को और पैना करने के लिए भारतीय नौसेना ने ब्रिटेन रॉयल नेवी के साथ एक पैसेज युद्धाभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास में दोनों नौसेनाओं ने अपनी काबिलियत को परखा. गुरुवार को भारतीय नौसेना ने दो दिनों के इस पैसेज युद्धाभ्यास को सफलता के साथ पूरा किया. बंगाल की खाड़ी में ये युद्धाभ्यास दोनों नौसेनाओं के एक साथ काम करने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए था. इस अभ्यास के साथ नौसेना ने समंदर में होने वाले टकराव के हर पहलू पर अपनी तैयारी पूरी कर ली. देखें तेज 'गुड न्यूज'.
India, United Kingdom conducts mega wargame featuring a range of complex drills in the Bay of Bengal. The Indian Navy participated in a two-day bilateral Passage Exercise with Royal Navy Carrier Strike Group-21 led by HMS Queen Elizabeth in the Bay of Bengal from 21-22 July. Watch the video to know more.