जम्मू के कठुआ पहाड़ी इलाके में जहां उझ नदी में आए उफान के बीच यहां मौजूद पांच ग्रामीण फंस गए थे. इसकी जानकारी कठुआ एयरफोर्स को मिली थी. जिसके बाद शुरू हुआ समंदर में तब्दील हो चुके इस इलाके में 5 जिंदगियों का रेस्क्यू ऑपरेशन का दौर चला. इनमें से एक व्यकित सबसे ज्यादा मुश्किल हालात में था. जिसे हेलिकॉप्टर से निकाला गया.जबकि बाकी चार नदी के दूसरी तरफ फंस गए थे. इस काम में एनडीआरएफ की इस टीम ने भी वायुसेना की मदद की. और इस तरह से पूरा हुआ मुश्किल में फंसी पांच जिंदगियों का रेस्क्यू ऑपरेशन. देखें वीडियो.
In the Kathua hill area of Jammu, five villagers were trapped amidst the spate of Ujh river. After which the rescue operation of 5 lives took place in Kathua successfully. The team of NDRF also helped the Air Force in this work. And in this way, the rescue operation of five lives trapped in trouble was completed. View video.