शहर से दूर-दराज गांव में रहने वाले लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. अब नया रसोई गैस कनेक्शन लेना और आसान हो गया है, इसके लिए आपको गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोदी सरकार की नई पहल के तहत अब आप अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर गैस कनेक्शन ले सकते हैं. साथ ही यहीं से सिलेंडर की बुकिंग भी होगी.
In a move to push the distribution of LPG connections in rural areas, oil marketing companies Bharat Petroleum, India Oil and Hindustan Petroleum authorized Common Service Centres to book and distribute gas cylinders.These OMCs and common service centres on Saturday signed a memorandum of understanding to facilitate booking new connections, refilling and delivery of LPG cylinders through three lakh Common Service Centres across the country.