भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर काबुल एयरपोर्ट पहुंच गया है. काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है. अफगानिस्तान के हजारों लोग आज शरणार्थियों की शक्ल में भारत में रह हैं. वो अपनी जिंदगी का लंबा अरसा भारत में गुजार चुके हैं. वो ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि वो भारत में हैं, इसलिए महफूज़ हैं. अफगानिस्तान के हालात उन्हें डरा रहे हैं. भारत की शरण में वो खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए भारत एक बड़ा सहारा है. भारतीय भूमि उन्हें हौसला दे रही है. देखिए भारत में रह रहे अफगान शर्णार्थियों का क्या कुछ कहना है. देखिए ये एपिसोड.
The world has never seen such visuals as are coming out from Afghanistan. Never before has it been witnessed that citizens put their own lives at stake to leave their own country. All this is happening since the Taliban took over Afghanistan. Thousands of people from Afghanistan are living in India as refugees. Watch this video to know what Afghani refugees said about the Taliban's terror.