पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि वे तालिबानियों के साथ खड़े हैं. इमरान खान ने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने का समर्थन किया है. इमरान खान ने यहां तक कहा है कि अफगानों ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान ने पूरी तरह से पांव पसार लिया है. अफगानिस्तान सरकार के कब्जे वाले इकलौते शहर काबुल पर भी तालिबानियों ने रविवार को कब्जा कर लिया. उससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को अपने सहयोगियों के साथ देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. उधर चीन ने भी तालिबान का समर्थन किया है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें फटाफट.
Pakistan Prime Minister Imran Khan said on Monday Afghans had broken the shackles of slavery while describing the Taliban’s seizure of power in the neighbouring country. The Taliban’s takeover of the war-torn nation was completed on Sunday when their armed troops swept into capital Kabul without minimal resistance after days of rapid advances. Watch the video for more information.