शोर शराबे और हंगामे की भेंट चढ़ा संसद का मॉनसून सत्र, दो दिन पहले ही दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित. मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में इस्तेमाल हुआ सिर्फ 28 फीसदी वक्त, 76 घंटे से ज्यादा का समय हंगामे में बर्बाद. कल राज्यसभा से भी पास हुआ ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक, मंगलवार को लोकसभा ने दी थी मंजूरी. सरकार के खिलाफ आज विपक्ष का प्रदर्शन, 15 दलों के नेता संसद भवन से विजय चौक तक करेंगे पैदल मार्च. देखें खबरें फटाफट.
Monsoon session of Parliament has been ruined, both the houses were adjourned indefinitely 2 days ago. During the monsoon session, only 28 percent of the time was used in the Rajya Sabha, more than 76 hours of time wasted. Opposition protest against the government today, leaders of 15 parties will march from Parliament to Vijay Chowk. Watch Khabaren Fatafat.